बरेली: दबंगों ने आशा कार्यकर्ता से वैक्सीनेशन बॉक्स छीनकर फेंका, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: दबंगों ने आशा कार्यकर्ता से वैक्सीनेशन बॉक्स छीनकर फेंका, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने पोलियो वैक्सीनेशन करने गई आशा कार्यकर्ता का वैक्सीनेशन बॉक्स छीनकर बाहर फेंक दिया। साथ ही विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- बरेली: मुकदमा …

बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने पोलियो वैक्सीनेशन करने गई आशा कार्यकर्ता का वैक्सीनेशन बॉक्स छीनकर बाहर फेंक दिया। साथ ही विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुकदमा वापस नहीं लेने पर युवती को जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

किला के गुद्दड़ बाग में रहने वाली नीतू ने बताया कि वह जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ता हैं। कुछ दिन पहले वह सरकारी आदेश पर वह घर-घर पोलिया वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत काम कर रही थीं।

इसी दौरान मोहल्ला जकाती के रहने वाले रजत सक्सेना और अभिनव सक्सेना ने उनके क्षेत्र में पोलिया वैक्सीनेशन करने का विरोध किया। साथ ही मारपीट कर वैक्सीनेशन बॉक्स छीन लिया और सड़क पर फेंक दिया। साथ ही वहां पर दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें- बरेली: एसआरएमएस ट्रस्ट ने वितरित की गई 3.5 करोड़ की स्कालरशिप