हल्द्वानी: गांधी जयंती पर बच्चों ने निकाली ‘सेवा से स्वच्छा तक’ जागरूकता रैली

हल्द्वानी: गांधी जयंती पर बच्चों ने निकाली ‘सेवा से स्वच्छा तक’ जागरूकता रैली

हल्द्वानी, अमृत विचार। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंट्रेक्ट क्लब के छात्र छात्राओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हल्दूचौड़ क्षेत्र में ‘सेवा से स्वच्छता तक’ शीर्षक के तहत जागरूकता रैली निकाली और स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने सामुदायिक केन्द्र हल्दूचौड़, आदर्श कालोनी, बच्चीधर्मा, मेन मार्केट हल्दूचौड़ आदि स्थानों में स्वच्छता के प्रति जागरूक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंट्रेक्ट क्लब के छात्र छात्राओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हल्दूचौड़ क्षेत्र में ‘सेवा से स्वच्छता तक’ शीर्षक के तहत जागरूकता रैली निकाली और स्वच्छता अभियान चलाया।

छात्र-छात्राओं ने सामुदायिक केन्द्र हल्दूचौड़, आदर्श कालोनी, बच्चीधर्मा, मेन मार्केट हल्दूचौड़ आदि स्थानों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के संदेश दिए| विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया। रैली गोपी पुरम होते हुए दीना, बच्चीधर्मा से होकर वापस विद्यालय पहुंची।

इस दौरान ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर समेत समाज सेवी पूरन चंद्र जोशी, योगेश पहाड़ी, प्रमोद जोशी, बसंत जोशी,प् रेम गिरि गोस्वामी, प्रियांशी पाठक, दीपा सनवाल आदि मौजूद रहे।