चित्रकूट : डीएम-एसपी ने शहर में घूमकर दिया सुरक्षा का आश्वासन

चित्रकूट : डीएम-एसपी ने शहर में घूमकर दिया सुरक्षा का आश्वासन

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शनिवार शाम मुख्यालय के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। नवरात्र, दशहरा, मूर्ति विसर्जन तथा दीपावली आदि पर्वों को देखते हुए डीएम और एसपी की अगुवाई में ट्रैफिक …

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शनिवार शाम मुख्यालय के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।

नवरात्र, दशहरा, मूर्ति विसर्जन तथा दीपावली आदि पर्वों को देखते हुए डीएम और एसपी की अगुवाई में ट्रैफिक चौराहे से पुरानी बाजार काली देवी मंदिर तक पैदल मार्च निकाला गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा देवी पंडालों तथा मंदिरों पर फुट मार्च किया गया।

उन्होंने ईओ रामअचल कुरील को निर्देश दिए कि जहां पर प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है, वहां दुरुस्त करें। फुट मार्च के दौरान एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एसडीएम पूजा यादव, एएसडीएम राजबहादुर, सीओ हर्ष पांडेय, कोतवाल एके मिश्रा, टीआई योगेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी त्यौहारों और अन्य मौकों पर शांति सौहार्द्र कायम रखने की मंशा से प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है। यह 30 दिसंबर तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद : नगर विकास विभाग की 1802.70 लाख की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम