सहुलियत : यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएगी अनुबंधित बसें

सहुलियत : यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएगी अनुबंधित बसें

अमृत विचार, लखनऊ। बसों की कमी को दूर करने के लिए परिवहन निगम अनुबंधित बसों का बेड़ा बढ़ाये जाने की तैयारी में जुट गया है। यात्रियों को बेहतर सफर की सुविधा देने के साथ ही निगम की आय बढ़ाने के लिए परिवहन निगम ने यह कदम उठाया है। निजी ऑपरेटरों के साथ अनुबंध कर 1400 …

अमृत विचार, लखनऊ। बसों की कमी को दूर करने के लिए परिवहन निगम अनुबंधित बसों का बेड़ा बढ़ाये जाने की तैयारी में जुट गया है। यात्रियों को बेहतर सफर की सुविधा देने के साथ ही निगम की आय बढ़ाने के लिए परिवहन निगम ने यह कदम उठाया है। निजी ऑपरेटरों के साथ अनुबंध कर 1400 बसों का रोडवेज बस बेड़े में शामिल किया जायेगा।

साधारण,वोल्वो, स्लीपर और मिड सेगमेंट बसें रोडवेज बस बेड़े में शामिल होंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर के अनुसार प्रदेश बसों के अनुबंध के लिए योजना की शर्तें जारी कर दी गई है। प्रस्तावित योजना में 80 वोल्वो, 25 वातानुकूलित स्लीपर, 250 ग्रामीण सेवाएं और साधारण, वातानुकूलित कुर्सी-सह-शयनयान श्रेणी की 100 बसें शामिल किये जाने के लिए टेंडर जारी किया गया है।

वर्तमान में अनुबंधित बसों का बेड़ा 2325 है। अगले पांच महीनें में इस बेड़े को 3795 तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। बीएस-6 मॉडल वाली बसों का ही अनुबंध होगा। यात्री राहत योजना में दी जाने वाली दावा राशि अनुबंधित बस मालिकों को नहीं देनी होगी। साथ ही प्रशासनिक शुल्क में 50 प्रतिशत तक छूट भी दी जायेगी। योजना के संबंध में प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : रोडवेज बस पर टूटकर गिरा बिजली का तार, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान