शारदीय नवरात्रि: मां महिषासुर मर्दिनी की स्थापना से शुरू होगी दुर्गा पंडालों में पूजा

शारदीय नवरात्रि: मां महिषासुर मर्दिनी की स्थापना से शुरू होगी दुर्गा पंडालों में पूजा

लखनऊ। शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि यानि की शनिवार को मां महिषासुर मर्दिनी की स्थापना से श्रीदुर्गा पूजा पंडालों में मां की आराधना शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई। नवरात्र के लखनपुरी के हीवेट रोड का नजारा देखते ही बन रहा है। इस रोड पर जगह-जगह पूजा के आयोजन …

लखनऊ। शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि यानि की शनिवार को मां महिषासुर मर्दिनी की स्थापना से श्रीदुर्गा पूजा पंडालों में मां की आराधना शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई। नवरात्र के लखनपुरी के हीवेट रोड का नजारा देखते ही बन रहा है। इस रोड पर जगह-जगह पूजा के आयोजन से वातावरण भक्तिमय बन गया है।

पिछले सालों दो सालों में तो कोरोना के कारण सरकारी आदेश के तहत थोड़े में ही पूजा करनी पडी थी और माता की प्रतिमा को भी पांच फीट की ही बनाया गया था, लेकिन इस बार उत्साह है और प्रतिमा भी भव्य बनाई गई है। लखनपुरी के हीवेट रोड पर शहर की सबसे प्राचीन 108 साल पुरानी दुर्गा पूजा बंगाली क्लब, उसके बाद जोगेंद्र पाठक रोड, विद्यांत डिग्री कॉलेज, विक्ट्री इलेवन स्पोर्ट्स क्लब, मॉडल हाउस व शशि भूषण गर्ल्स डिग्री कॉलेज में होने वाली पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी। यह पूजा कमेटियां शहर की पुरानी कमेटियों में से हैं। इसके बाद ही अन्य जगहों पर पूजा शुरू हो हुई है।

लखनपुरी में माता के भव्य पूजा पंडाल सजाए गए हैं। कहीं इन्हें श्रीराम मंदिर तो कहीं शांति के प्रतीक के रूप में पंडालाें को बनाया गया है। बंगाली क्लब के देव भट्टाचार्या बताते हैं कि यहां की पूजा 108 साल पुरानी है। इसके बाद ही हीवेट पर अन्य जगहों पर पूजा होना शुरू हुआ है। बताया कि यहां तैयारियां पूरी हो गई हैं, इस बार पूरे उत्साह से पूजा होगी। कोरोना के कारण पिछले दो साल तो बहुत थोड़े में आयोजन हुआ था। इस बार पूरे उत्साह में पूजा होगी।

उधर जोगेंद्र पाठक रोड में आयोजित पूजा के सचिव निलय सेन ने बताया कि यह दूसरे नम्बर की पुरानी पूजा है। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माता की प्रतिमा आ गई है। विक्ट्री इलेवेन स्पोर्ट्स क्लब पूजा के सचिव शुशांत कुमार मुखर्जी ने बताया कि तैयारियां हो गई हैं, यहां ज्यादा जगह तो है नहीं तो ज्यादा कुछ नहीं हो पाता है। इस बार पूजा 49वां है अगले साल स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। इसके अलावा मॉडल हाउस में पंडाल को अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर का रूप दिया गया है और विद्यांत कॉलेज में तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें:-शारदीय नवरात्रि: बुद्धि, वात्सल्य और प्रेम की मूर्ति स्कंदमाता के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ताजा समाचार

'संविधान का गला घोंटने वाले संविधान बचाने का ढिंढोरा पीठ रहे', प्रयागराज में बोले सीएम योगी 
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में सरकार का बड़ा एक्शन, Principal हटाए गए...तीन कर्मी निलंबित
कानपुर में गरजा बुलडोजर: 73 करोड़ की जमीन कराई खाली, केडीए ने पनकी, शताब्दी नगर, बारासिरोही में चलाया अभियान
मुरादाबाद : जुआ खेलते पकड़े गए 10 हाईप्रोफाइल जुआरी, सराफा व्यापारी भी शामिल...1.55 लाख कैश बरामद
Kanpur: मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या, इस बीमारी में रोशनी जाने का खतरा, ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ
प्रयागराज: कोचिंग संचालक ने प्रतियोगी छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी