बरेली: आपस में टकराया दो आईपीएस का अहम
के.के.सक्सेना,बरेली। पद और प्रतिष्ठा कैसे संबंधों के आड़े आ जाती है जिले में तैनात दो अफसर इसकी बानगी हैं। जिले में तैनात दो आईपीएस अफसरों के बीच कुर्सी आ गई। रैंक में दोनों अफसर समकक्ष हैं लेकिन पद में एक अफसर ऊपर निकल गए और दूसरे समकक्ष साथी उनसे एक पायेदान नीचे रह गए। इसी …
के.के.सक्सेना,बरेली। पद और प्रतिष्ठा कैसे संबंधों के आड़े आ जाती है जिले में तैनात दो अफसर इसकी बानगी हैं। जिले में तैनात दो आईपीएस अफसरों के बीच कुर्सी आ गई। रैंक में दोनों अफसर समकक्ष हैं लेकिन पद में एक अफसर ऊपर निकल गए और दूसरे समकक्ष साथी उनसे एक पायेदान नीचे रह गए। इसी को लेकर दोनों का अहम सामने आ गया। लिहाजा एसएसपी को बीच में आना पड़ा। उन्होंने एक आईपीएस की मॉनिटरिंग उनके समकक्ष आईपीएस से छीनकर स्वयं अपने हवाले कर ली। इसके बाद मामला निपटा।
मामला एसपी सिटी रवीन्द्र कुमार व सीओ तृतीय अभिषेक वर्मा के बीच का है। दोनों 2016 बैच के आईपीएस हैं। दोनों ने साथ-साथ ट्रेनिंग की। ट्रेनिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त भी रहे। लेकिन जिले में तैनाती के दौरान मामला गड़बड़ा गया। रवीन्द्र कुमार को शासन ने एसपी सिटी बनाकर भेज दिया अभिषेक वर्मा को सीओ तृतीय बनाया गया। जबिक आईपीएस अभिषेक वर्मा भी रैंक में एसपी बन चुके हैं। मामला पुलिस का मतलब अनुशासन से जुड़ा है लिहाजा खुली जुवान से यहां कोई कुछ नहीं कहता।
नियमानुसार शहर के सीओ के कामकाज की मॉनिटरिंग एसपी सिटी करते हैं। एसपी सिटी और सीओ तृतीय भले ही एक बैच के आईपीएस हों लेकिन पद में एसपी सिटी ही बड़े हैं। सीओ तृतीय नहीं चाहते कि उनके समकक्ष एसपी सिटी उनके कामकाज की मॉनिटिंग करें। बीते माह 12 जून को मामला तूल पकड़ा। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बीच का रास्ता निकाला। उन्होंने सीओ तृतीय की मॉनिटरिंग सीधे अपने अधीन कर लीं।
इसके साथ ही अब सीओ तृतीय की जवाबदेही एसपी सिटी को न रहकर सीधे एसएसपी को हो गई है। साथ ही सीओ तृतीय के पेशी से संबंधित पत्रावलियां एसपी सिटी के कार्यालय न जाकर सीधे एसएसपी के यहां जा रही हैं। बाकी शहर के सभी सीओ की मॉनिटरिंग एसपी सिटी ही कर रहे हैं। बरेली की पुलिसिंग में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एसएसपी सीधे सीओ की मॉनिटिरिंग कर रहे हों।
“हम दोनों एक ही बैच के हैं। एक साथ ट्रेनिंग की है। हम तो एसपी प्रमोट भी चुके हैं। शासन को पोस्टिंग करनी है। चूंकि एसपी सिटी और हम एक ही बैच के हैं इसलिए हमारी मॉनिटरिंग खुद एसएसपी कर रहे हैं।” -अभिषेक वर्मा, एसपी/सीओ तृतीय
“सीओ तृतीय भी एसपी बन गए हैं। कोई आपसी मनमुटाव वाली बात नहीं है। चूंकि एसपी सिटी और सीओ एक ही बैच के हैं इसलिए मैं सीधे सीओ की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।” -शैलेश पांडेय, एसएसपी