यूपी के चौराहों और पार्क को मिलेगा नया लुक, इस जिले में कमिश्नर ने दिए अहम निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Lucknow News: लखनऊ की खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए और सुविधाजनक बनाने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) कार्यालय के पारिजात सभागार में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक का मकसद शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों और जंक्शन को नए अंदाज में सजाने-संवारने की योजनों पर चर्चा करना था। मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ की सुंदरता को और निखारने के लिए हर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन कामों को तेजी से पूरा किया जाए और सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ काम करें।

स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो- LDA उपाध्यक्ष

बैठक में LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सुझाव दिया कि शहर के चौराहों पर कलात्मक सजावट की जाएं, पार्कों में अधिक हरियाली और साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्कों में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाए जाएं और इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

LDA उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जंक्शन और चौराहों पर सुरक्षा और सुंदरता का ध्यान रखते हुए नए डिजाइन तैयार किए जाएं, जिससे नागरिकों को बेहतर और सुगम वातावरण मिल सके।

बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने इस योजना पर आगे की कार्यवाही को जल्द लागू करने का आश्वासन भी दिया। आने वाले समय में लखनऊ के प्रमुख चौराहे और पार्क आपको एक नई पहचान के साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेः स्वैग दिखाना वकील साहब को पड़ा भारी, हाई कोर्ट ने सुना दी 6 महीने जेल की सजा, मामला जान कर आपभी रह जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार