Rampur News : बिजली की चपेट में आए युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
सैदनगर,अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के हसमत गंज का है।
गांव निवासी युवक संजीव उम्र 22 वर्ष टेंट हाउस की दुकान पर काम करता था। तीन दिन पहले युवक हसमतगंज गांव में शादी का पंडाल खोल रहा था। पंडाल खोलते समय युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को युवक की मौत हो गई। परिजन युवक का शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।
ये भी पढे़ं : Rampur News : तीन लाख रुपये न मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, कोतवाली परिसर में घंटों चली पंचायत
