हल्द्वानी: सीपीयू दरोगा और व्यापारी में विवाद, एसएसपी तक पहुंचा मामला

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी चौराहे के पास सीपीयू के दरोगा और एक व्यापारी के बीच विवाद हो गया। दरोगा पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शहर के व्यापारियों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी पंकज भट्ट से शिकायत करने पहुंचे व्यापारी जगमीत सिंह का कहना है …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी चौराहे के पास सीपीयू के दरोगा और एक व्यापारी के बीच विवाद हो गया। दरोगा पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शहर के व्यापारियों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी पंकज भट्ट से शिकायत करने पहुंचे व्यापारी जगमीत सिंह का कहना है कि वह मोबाइल पर बाइक चलाते समय बात कर रहे थे और तभी सीपीयू के दरोगा ने उन्हें रोक लिया। उनका कहना था कि चूंकि वह यातायात के नियम तोड़ रहे थे तो वह खुद ही रुक गए। दरोगा ने चालान काटने की बात कही तो वह राजी भी हो गए।

आरोप है कि इसी बीच सीपीयू के दरोगा ने उनके साथ गलत भाषा में बात की। जिसके बाद व्यापारियों ने सीपीयू के दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र दे दिया है। एसएससी पंकज भट्ट ने एसपी सिटी हरबंश सिंह को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।