बिजनौर: परिजनों ने लगाया जाम, हत्यारोपी साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजनौर: परिजनों ने लगाया जाम, हत्यारोपी साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या के रहस्य से पुलिस ने कुछ घंटों में ही पर्दा उठा दिया। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि छात्र का करीबी दोस्त था। उसे शक था कि छात्र उसकी बहन पर बुरी नीयत रखता है। दोस्तों द्वारा आए दिन इस पर कमेंट्स करने से वह काफी …

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या के रहस्य से पुलिस ने कुछ घंटों में ही पर्दा उठा दिया। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि छात्र का करीबी दोस्त था। उसे शक था कि छात्र उसकी बहन पर बुरी नीयत रखता है। दोस्तों द्वारा आए दिन इस पर कमेंट्स करने से वह काफी खफा था।

ये भी पढ़ें- बिजनौर: लिंटर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत, अचानक भरभराकर गिरा मलबा

घटना के दिन आरोपी अन्य साथियों के साथ छात्र को घूमने के बहाने लेकर गया और चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि वारदात से पहले उन्होंने नशीले पदार्थ का सेवन भी किया था। वहीं पोस्टमार्टम के बाद जब छात्र का शव घर पहुंचा तो वह आक्रोशित हो गए।

उन्होंने नगीना-बढ़पुरा मार्ग पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाकर शांत कराया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

छात्र का शव गुरुवार की देर शाम नगीना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंधौरा मौजा स्थित जैन के बाग में मिला था। एक ग्रामीण ने जब उसका रक्त रंजित शव देखा तो ग्रामीणों के साथ ही परिजनों को सूचना दी। गले पर धारदार हथियार से वारकर छात्र की हत्या की गई थी।

पुलिस को मृतक छात्र की जेब से एमएम इंटर कालेज नगीना का परिचय पत्र मिला। जिसके बाद उसकी शिनाख्त मोहल्ला काजीवाला निवासी सुभाष वाल्मीकि के बेटे रोहित के रूप में हुई। सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। उन्होंने बताया कि रोहित कक्षा नौ का छात्र था और सुबह स्कूल जाने की बात कहकर निकला था।

पुलिस को मौके से बीयर व शराब की खाली बोतलें भी मिली थी। परिजनों ने शक के आधार पर गुलजार के बेटे जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद एसपी दिनेश कुमार ने खुलासे के लिए टीमों को लगा दिया था।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। स्कूल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने पर मालूम हुआ कि गुरुवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे जुनैद और रोहित एक साथ बाइक से निकले थे। इसके बाद पुलिस ने जुनैद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया।

पुलिस के अनुसार जुनैद और रोहित काफी गहरे दोस्त थे। दोनों कक्षा नौ के छात्र थे। दोस्त होने के कारण उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था। जुनैद को शक था कि रोहित उसकी बहन पर बुरी नजर रखता है। इतना ही नहीं इस बात को लेकर जुनैद के दोस्त उस पर कमेंट्स भी करते थे। जिस कारण वह काफी तनाव में था।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ रोहित को घूमने के बहाने लेकर गया और बाद में चाकू से गले पर वारकर उसकी हत्या कर दी। आशंका यह भी है कि वारदात से पहले सभी ने नशीले पदार्थ का सेवन भी किया था। पुलिस ने जुनैद के स्कूल बैग से वारदात में प्रयुक्त चाकू और रोहित का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

शोकसभा के बाद करा दी छुट्टी
पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेकर चल रही थी। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने स्कूल की छुट्टी करवाने का भी निर्णय लिया। यही वजह रही कि प्रार्थना के बाद स्कूल में एक शोकसभा की गई और छुट्टी की घोषणा कर दी गई।

शव पहुंचा घर तो परिजनों ने लगाया जाम
वहीं पोस्टमार्टम के बाद छात्र रोहित का शव जब घर पहुंचा तो पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए थे। जगह-जगह पर फोर्स तैनात थी। हालांकि शव घर पहुंचने के बाद परिजन आपा खो बैठे।

आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव नगीना-बढ़ापुर मार्ग स्थित काजीवाला में सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।  जाम की सूचना पर एडिशनल एसपी राम अर्ज, सीओ सुमित शुक्ला थाना प्रभारी प्रिंस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस के साथ भाजपा नेता अनूप बाल्मीकि, नगीना मंडल अध्यक्ष नीरज विश्नोई, गर्वित चौधरी आदि ने उत्तेजित ग्रामीणों, सैकड़ों महिलाओं और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उत्तेजित परिजन आरोपी जुनैद के साथ-साथ अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के अलावा 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।

बाद में एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें- बिजनौर: मुठभेड़ के बाद चोरी की कार के साथ दो दबोचे