अयोध्या: सोहावल में बिना मान्यता के चल रहे पांच मदरसे चिह्नित

अयोध्या: सोहावल में बिना मान्यता के चल रहे पांच मदरसे चिह्नित

सोहावल, अयोध्या। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों के सत्यापन की कवायद तेज कर दी गयी है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सोहावल तहसील क्षेत्र में 29 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं, जबकि 5 बिना मान्यता प्राप्त की श्रेणी में संचालित पाये गये हैं। अभी तीन मदरसे …

सोहावल, अयोध्या। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों के सत्यापन की कवायद तेज कर दी गयी है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सोहावल तहसील क्षेत्र में 29 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं, जबकि 5 बिना मान्यता प्राप्त की श्रेणी में संचालित पाये गये हैं। अभी तीन मदरसे गैर मान्यता प्राप्त की जानकारी में है जिनका सत्यापन होना है।

उन्होंने कहा कि आगामी पांच अक्टूबर तक मदरसों के सत्यापन का कार्य जारी रहेगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जायेगी। गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह,एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव और खंड शिक्षा अधिकारी सोहावल यज्ञ नारायण वर्मा सहित तीन सदस्यीय टीम ने क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों में पहुंचकर गहन जांच पड़ताल की गई थी।

इस दौरान पहले दिन गुरुवार को पांच मदरसों की जांच पड़ताल हो पायी थी, जिसमें तहसील क्षेत्र के सोहावल ब्लाक में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में 18 कमरों का सबसे बड़ा मदरसा मदरस्तुल ईमान जगनपुर पाया गया। जिसमें 185 छात्रों को शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है। वहीं इस्लामिया शेखपुर जाफर रौनाही, मदरसा रिफा ए आम भवनियापुर, मदरसा मकदूमिया फैजान ए रजा बेगमगंज सीवार सोहावल व मदरसा दारूल उलूम फैजान ए रजा पिपराताल मसौधा ब्लाक का शामिल है।

यह भी पढ़े:-रायबरेली: सोशल मीडिया पर महिला शिक्षक के साथ अश्लीलता करने के मामले में चार पर केस दर्ज