हरदोई: खाटू श्याम का जागरण आयोजित, भजन सुन मुग्ध हुए श्रोता

हरपालपुर/ हरदोई, अमृत विचार। कस्बे के एक गेस्ट हाउस में खाटू श्याम बाबा का बुधवार की रात भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली और बरेली से आए कलाकारों ने खाटू श्याम के भजन गाकर समा बांध दी। दिल्ली से आए गायक कलाकार साहिल सांवरा ने गाया खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया। बंदा …
हरपालपुर/ हरदोई, अमृत विचार। कस्बे के एक गेस्ट हाउस में खाटू श्याम बाबा का बुधवार की रात भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली और बरेली से आए कलाकारों ने खाटू श्याम के भजन गाकर समा बांध दी।
दिल्ली से आए गायक कलाकार साहिल सांवरा ने गाया खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया। बंदा तेरा बाबा मालामाल हो गया। जब से चढ़ गई खुमारी तेरे नाम की, तब से परवाह नहीं संसार की। बरेली से आई गायक कलाकार सपना तिवारी ने गाया सच्चा है दरबार तुम्हारा संकट काटो श्याम हमारा।जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पे बाबा नंगे पांव पधारा। दुःख हरना मेरे दुःख हरना तेरा गुण गाया हूँ। चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा,जागरण में आए श्रोता भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए।
इस मौके पर गांधी मिश्रा, दीपक मिश्रा,अर्पित दीक्षित,अंशुल दीक्षित,सोहक दीक्षित, गोविंद गुप्ता,सूर्यांश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर