बहराइच: एनआरएलएम के संविदा कर्मियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

बहराइच। जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में तैनात संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। सभी वेतन में वृद्धि, बीमा पॉलिसी समेत अन्य मांगों पर अमल किए जाने की मांग कर रहे हैं। यूपी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के आउट सोर्सिंग कर्मचारी कलेक्ट्रेट के धरनास्थल पहुंचे। धरने में बैठे कर्मचारियों का …
बहराइच। जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में तैनात संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। सभी वेतन में वृद्धि, बीमा पॉलिसी समेत अन्य मांगों पर अमल किए जाने की मांग कर रहे हैं। यूपी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के आउट सोर्सिंग कर्मचारी कलेक्ट्रेट के धरनास्थल पहुंचे। धरने में बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के अधिकारियों को पूर्व में मांग पत्र दिया गया है।
इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिस पर सभी शांतिपूर्ण धरने के लिए बैठे हैं। कर्मचारी संघ के राघवेंद्र ने कहा कि 18वीं शाशी निकाय में एचआर पॉलिसी के तहत सात प्रतिशत वेतन वृद्धि, जीवन बीमा और अन्य भत्ते देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आजीविका मिशन के महिला और पुरुष कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना देने पहुंचे अभ्यर्थियों का फूटा आक्रोश