मुरादाबाद : स्कूलों में 15 अक्टूबर तक लगेगा डीपीटी और टीडी का टीका
मुरादाबाद, अमृत विचार। 15 अक्टूबर तक जिले में विशेष टीकाकरण अभियान में स्कूलों में डीपीटी व टीडी के टीके लगाए जाएंगे। यह टीके 5 से 16 साल तक के बच्चों को स्कूलों में लगेंगे। चिकित्साधिकारियों ने अभिभावकों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मनोज …
मुरादाबाद, अमृत विचार। 15 अक्टूबर तक जिले में विशेष टीकाकरण अभियान में स्कूलों में डीपीटी व टीडी के टीके लगाए जाएंगे। यह टीके 5 से 16 साल तक के बच्चों को स्कूलों में लगेंगे। चिकित्साधिकारियों ने अभिभावकों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान जिले में 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। हर सप्ताह नियमित रूप से स्कूलों में जाकर टीम टीका लगाएगी। जिन बच्चों की उम्र पांच से सात वर्ष है और उन्हें डीपीटी का दूसरा बूस्टर डोज नहीं लगा है, उन्हें डीपीटी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। ऐसे बच्चे जिनकी आयु सात से दस वर्ष के बीच है और उन्हें डीपीटी का दूसरा बूस्टर डोज नहीं लगा है, उन्हें टीडी का टीका लगाया जाएगा। कक्षा पांच में पढ़ रहे लगभग दस वर्षीय बच्चों को टीडी-1 और कक्षा दस में पढ़ रहे लगभग 16 वर्षीय बच्चों को टीडी-2 वैक्सीन लगाई जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एमसी गर्ग का कहना है कि एएनएम अपने उपकेंद्र क्षेत्र में स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगी। टीकाकरण के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, सिरिंज, एनाफाइलेक्सिस किट आदि उपलब्ध करा दी गई है। अभियान में अभिभावकों से अपील है कि वह अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। इससे बच्चा डिप्थीरिया, काली खांसी और टेटनेस के प्रभाव में आने से बचेगा। यह टीका आंगनबाड़ी केंद्रों में भी लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महायोजना में दी जाए यातायात, शिक्षा, सड़क व चिकित्सा को प्राथमिकता