काशीपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी को छेड़ने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। एक अधिकारी महिला ने युवक पर उसका पीछा कर छेड़छाड़, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीचर कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह जसपुर में प्रभारी …
काशीपुर, अमृत विचार। एक अधिकारी महिला ने युवक पर उसका पीछा कर छेड़छाड़, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
टीचर कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह जसपुर में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी है। कहा कि जसपुर निवासी शाने आलम बीते कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। आरोप है कि बीती 27 सितंबर को जब वह अपने सहकर्मी के साथ सरकारी अस्पताल के पास आकर रूकी। वह ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थी।
वह बाइक पर आया और उसके साथ छेड़छाड करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाने आलम को हिरासत में ले लिया। महिला ने आरोपी से जान-माल का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।