अल्मोड़ा: प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं पर किया मंथन
अल्मोड़ा, अमृत विचार। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोशिएशन उत्तराखंड का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन शिक्षकों की तमाम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समस्याओं के जल्द निराकरण को शिक्षकों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। अधिवेशन की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा और विधायक मनोज तिवारी …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोशिएशन उत्तराखंड का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन शिक्षकों की तमाम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समस्याओं के जल्द निराकरण को शिक्षकों ने सीएम को ज्ञापन भेजा।
अधिवेशन की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा और विधायक मनोज तिवारी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान सांसद टम्टा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को प्रदेश की धामी सरकार लगातार प्रयारत है। शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से शिक्षक विभिन्न माध्यमों से लंबित समस्याओं के निराकरण की गुहार लगा रहे है। लेकिन उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस वजह से शिक्षकों में आक्रोश है।
शिक्षकों ने जल्द प्रांत, मंडल और जिला समेत ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली शिक्षा विभाग की बैठकों में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोशिएशन को आमंत्रित करने, गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रदेश के प्राथमिक स्तर से लेकर माध्यमिक स्तर पर रिक्त सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य के पदों को एक विशेष अभियान चलाकर भरने, माता-पिता एवं सास ससुर की मृत्यु होने 15 दिन का विशेष अवकाश देने, 2009 में प्राथमिक सहायक से जूनियर अथवा प्राथमिक प्रधानाध्यापक में पदोन्नत शिक्षकों को एलटी सीधी भर्ती के समान ही लाभ देने, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
अंतिम दिन संगठन के मनोनीत पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और समस्याओं के निस्तारण के लिए अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में भूपाल कोहली, बिरेंद्र टम्टा, मदन शिल्पकार, सोहन लाल, भारत भूषण, सुरेंद्र शमशेर जंग, सुनीता आर्या, दीपा आर्या, दिगपाल राम, संजय टम्टा, विवेकानंद टम्टा, आनंद सिंह, गणेश मर्तोलिया, कमलेश कुमार, डीआर राज, दिनेश साह समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
संजय कुमार बने प्रांतीय अध्यक्ष
अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएसन के अधिवेशन के दौरान कई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। मतदान के बाद संजय कुमार टम्टा को प्रांतीय अध्यक्ष, डीआर बाराकोटी को उपाध्यक्ष, महेंद्र प्रकाश को सचिव व राकेश थपलियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।
कसारदेवी में चलाया मुक्ति अभियान
पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति अभियान जारी है। बुधवार को अल्मोड़ा पुलिस ने अभियान के तहत नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कसार देवी व नगर में विभिन्न जगहों पर बैनर व पंपलेट लगाकर लोगों को जागरूक किया। लोगों से बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम में अपना योगदान देने व अपने आस-पास होने वाले बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। जागरूकता टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार, बालम सिंह, महिला कांस्टेबल पायल आदि मौजूद रहे।