तबादला : आधा दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
अमृत विचार, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात आधा दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसी के साथ पूर्व में स्थानांतरण दो उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। सलोन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पासवान को नसीराबाद थाना की पुलिस चौकी परैया नमकसार का …
अमृत विचार, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात आधा दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसी के साथ पूर्व में स्थानांतरण दो उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।
सलोन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पासवान को नसीराबाद थाना की पुलिस चौकी परैया नमकसार का प्रभारी बनाया गया है। जगतपुर थाना के उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह को भदोखर थाना की मुंशीगंज पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। मुंशीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी जितेंद्र यादव को जगतपुर थाना में उपनिरीक्षक भेजा गया है।
पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह ने गुरुबक्सगंज की पुलिस चौकी अटौरा का प्रभारी बनाया गया है। अटौरा पुलिस चौकी प्रभारी रहे भगत सिंह तोमर को शिवगढ़ थाना की पुलिस चौकी गुमावा भेजा गया है।
नगर कोतवाली से अशोक कुमार को भदोखर थाना भेजा गया है। जबकि पूर्व में बछरावा थाना के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह और नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव का किया गया स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, चार आईएएस व चार पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची