बरेली: नगर निगम सभासद के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर उमेश गौतम से की मुलाकात, इलाके में हो रही दिक्कतों से कराया अवगत
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम सभासद के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर उमेश गौतम से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर मेयर को अवगत कराया। जिस पर मेयर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बता दें निगम के वार्ड 22 के सभासद प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय के साथ पार्षद मुनेंद्र सिंह …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम सभासद के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर उमेश गौतम से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर मेयर को अवगत कराया। जिस पर मेयर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बता दें निगम के वार्ड 22 के सभासद प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय के साथ पार्षद मुनेंद्र सिंह बंटू, मुकेश सिंघल, पार्षद प्रतिनिधि मयंक कुर्मी, शुभम द्विवेदी और अन्य लोग मेयर उमेश गौतम से मिलने पहुंचे।
उन्होंने मेयर से कहा कि शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गए है। इसके साथ ही मंदिरों के आसपास अधिक साफ-सफाई रखी जाए, वहीं पेयजल की आपूर्ति दोपहर में भी कराने की मांग की गई। साथ ही मंदिरों के आसपास हो रहे गड्ढों को तुरंत भरवाने के लिए कहा गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। वहीं पार्षद प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय ने मांग रखी कि शहर में डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सार्वजनिक जगह पर बीमारी की जांच के लिए कैंप आयोजित किए जाएं। वहीं क्षेत्र में फागिंग कराई जाए, जिससे डेंगू के केस ना बढ़ सकें। फिलहाल मेयर उमेश गौतम ने सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: FIR दर्ज होने पर पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी, डीएम को ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार