तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में

तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई शहर पुलिस ने कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गुजरात के वडोदरा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान मयंक पांड्या (26) के रूप में हुई है जिससे वर्ली पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम फिलहाल पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पांड्या ने मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश भेजा जिसमें कहा गया था, "हम तुम्हारे घर में घुसेंगे और तुम्हें मार देंगे" और सलमान खान की कार में बम लगाने की भी धमकी दी। 

उन्होंने बताया कि हालांकि संदेश में बिश्नोई गिरोह का नाम नहीं था लेकिन कथित तौर पर इसका लहजा अभिनेता को मिली पिछली धमकियों जैसा ही था। सलमान खान अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के रडार पर है। पिछले दो सालों में सलमान को दी गई यह पांचवीं ऐसी धमकी है। पिछले साल बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटरों ने उनके घर पर गोलियां चलाई थीं जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।  

यह भी पढ़ें:-'घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे', सलमान खान को फिर मिली धमकी...व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज