बरेली: दूर से किए देव दर्शन, बेसिन के जरिये चढ़ाया जल
By Amrit Vichar
On
बरेली, अमृत विचार। आस्था और अंधविश्वास के बीच फर्क समझते हुए सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में जाकर दूर से ही शिवलिंग के दर्शन एवं नमन कर पुण्य कमाया। मंदिर प्रबंधन की सजगता और श्रद्धालुओं के धैर्य की वजह से मन्दिरों के बाहर रखे कलश व वाश बेसिन के माध्यम से …
बरेली, अमृत विचार। आस्था और अंधविश्वास के बीच फर्क समझते हुए सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में जाकर दूर से ही शिवलिंग के दर्शन एवं नमन कर पुण्य कमाया।
मंदिर प्रबंधन की सजगता और श्रद्धालुओं के धैर्य की वजह से मन्दिरों के बाहर रखे कलश व वाश बेसिन के माध्यम से जल चढ़ाया गया। मंदिरों में जाने से पहले श्रद्धालुओ को सैनेटाइज एवं थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई।