पीलीभीत: शिक्षा के मंदिर में भी महफूज नहीं बेटियां, छात्र कर रहा अश्लील कमेंट, शिक्षिका भी दे रहीं साथ!
पीलीभीत.अमृत विचार। योगी सरकार महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। पुलिस प्रशासन समेत शिक्षा विभाग की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। वहीं, एक बार फिर इन तमाम दावों को धता बताते हुए निचले स्तर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें …
पीलीभीत.अमृत विचार। योगी सरकार महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। पुलिस प्रशासन समेत शिक्षा विभाग की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। वहीं, एक बार फिर इन तमाम दावों को धता बताते हुए निचले स्तर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें शिक्षा के मंदिर में ही एक बेटी खुद को महफूज महसूस नहीं कर पा रही है। उसने खुद के साथ किए जा रहे गलत पर आवाज उठानी चाही तो कई दिन बाद भी न्याय नहीं मिल सका है।
घटना बिलगवां रोड पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज की है। मूल रुप से बरेली की रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि वह इस कालेज में पढ़ती है। उसके साथ पहले तो रैंगिंग की जाती रही है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। उस वक्त भी शिकायत की गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद साथ का ही एक छात्र लंबे समय से परेशान कर रहा था। छेड़छाड़ करते हुए अभद्र कमेंट करता है। चरित्र पर बेवजह सवाल उठाकर परेशान करता है।
कालेज की एक शिक्षिका पर भी संगीन आरोप लगाए। उसका कहना है कि शिक्षिका ने छात्र को डांटने फटकारने के बजाय उसी की तरह कमेंट करना शुरू कर दिए। जिससे वह और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई। इसकी लिखित शिकायत 23 सितंबर को प्रधानाचार्य से की गई उस वक्त आश्वासन तो दिया गया, लेकिन किसी पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।
उस पर ही मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में छात्रा शिक्षा के मंदिर में ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। उसने प्रधानाचार्य द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। उसका कहना है कि अगर ऐसे न्याय न मिला तो महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत करेगी।
इस तरह की एक शिकायत कुछ दिन पहले प्राप्त हुई थी। महिला उत्पीड़न कमेटी से जुड़ी कमेटी को जांच सौंप दी गई है। जैसे ही कमेटी की जांच प्राप्त होगी। उसी आधार पर संबंधित सहपाठी और शिक्षिका पर एक्शन लिया जाएगा। – मुकेश कुमार, प्रधाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज
ये भी पढ़ें – पीलीभीत: बीईओ ने फर्जी शिक्षक की भेजी बीएसए को रिपोर्ट, कार्रवाई का इंतजार