बहराइच: नवोदय विद्यालय में छात्र को मारपीट कर किया घायल, सीडब्ल्यूसी ने जताई नाराजगी

बहराइच: नवोदय विद्यालय में छात्र को मारपीट कर किया घायल, सीडब्ल्यूसी ने जताई नाराजगी

बहराइच, अमृत विचार। नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों को मैस से खाना लाने के फरमान से मनाही पर बुधवार रात एक बजे सीनियर छात्रों ने दरवाजा तोड़ छात्र पर ताबड़तोड़ हमले कर घायल कर दिया। प्राचार्य ने इसकी जानकारी अभिभावक को अगले दिन सुबह को दी। इलाज भी नही कराया। शाम को छात्र को पिता के साथ जाने की अनुमति मिली। वह बेटे को कोतवाली ले गए। कोतवाल ने इसकी शिकायत सीडब्ल्यूसी में करने को कहा। एफआईआर दर्ज नही हुई, न ही छात्र का मेडिकल कराया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया शुक्ल निवासी 15 वर्षीय पुलकित मिश्रा पुत्र रवि शंकर मिश्रा कीर्तनपुर स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा आठ मे पढ़ रहा है। पुलकित के पिता ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि बुधवार को रात 7:30 बजे दो सीनियर छात्रों ने पुलकित से उन्हे मैस से भोजन लाने का फरमान सुनाया। पुलकित ने मना कर दिया। जिस पर बुधवार रात में लगभग एक बजे बीस छात्रों ने कमरे का दरवाजा लोहे की राड से तोड़ अंदर घुसे। पुलकित की जमकर पिटाई की।

जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने रात में ही प्राचार्य वाईसी द्विवेदी से इसकी शिकायत की। वह उसे अपने दफ्तर में रात भर बिठाए रखा। 20 नवम्बर सुबह  छह बजे पुलकित के पिता को जानकारी दी।21 नवम्बर को कोतवाल ने उन्हे सीडब्ल्यूसी जाने को कहा।

सीडब्ल्यूसी ने कोतवाल को चिठ्ठी लिख पूंछा कि इस प्रकरण में क्या कार्यवाई हुई। पीड़ित पिता फिर कोतवाली से गया तो कोतवाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने एफआईआर को नही लिखा है। इस पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही देहात कोतवाल पर कार्यवाही की संस्तुति की है।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल

ताजा समाचार

IPL 2025 : नितीश राणा ने संदीप शर्मा को सुपर ओवर देने के फैसला का किया बचाव, मिचेल स्टार्क की सराहना की 
Bareilly: शहला ताहिर की बढ़ी मुश्किलें, पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र मामले में चार्जशीट दाखिल
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: यूट्यूबर के घर पर हथगोला फेंकने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार
आज से महिला संविदा परिचालकों की भर्ती, पांच हजार महिला कंडक्टरों को मिलेगी नौकरी
जापान को वित्त वर्ष 2024-25 में 5200 अरब येन का व्यापार घाटा, अमेरिका के साथ अधिशेष बढ़ा
रामपुर : किशोरियों को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर, प्रेमियों के साथ केरल में चला रहीं थीं सैलून