अयोध्या: रामनगरी में माता के मंदिरों में उमड़ी आस्था, दर्शन-पूजन को जुटे श्रद्धालु

अयोध्या। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को देवी मंदिरों में माता के पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। रामनगरी में सुबह से माँ की आराधना में भक्त जुटे हुए हैं। पूजा की थाल लिए महिला श्रद्धालु मंदिरों में माँ की स्तुति के लिए जुटी हुई हैं। भगवान श्रीराम की कुलदेवी माता …

अयोध्या। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को देवी मंदिरों में माता के पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। रामनगरी में सुबह से माँ की आराधना में भक्त जुटे हुए हैं। पूजा की थाल लिए महिला श्रद्धालु मंदिरों में माँ की स्तुति के लिए जुटी हुई हैं।

भगवान श्रीराम की कुलदेवी माता बड़ी देवकाली के दर्शन के लिए भक्त मन्दिर में सुबह से ही कतारबद्ध हैं। प्रातः से ही देवी मंदिरों में माता के दीदार को भक्त व्याकुल दिखे। कैंट स्थित माता पाटेश्वरी, अयोध्या धाम स्थित छोटी देवकाली समेत तमाम देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का रेला पूजन अर्चन के लिए जुटा है। यहां मेले जैसे वातावरण में भक्त विधि विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

वहीं माता के जयकारों से मन्दिर गुंजायमान हैं। नगर में विभिन्न चौराहों पर लगे लाउडस्पीकर पर माता के भजन चल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में में भी देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया। शारदीय नवरात्रि को देखते हुए जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कायाकल्प टीम पहुंची रामनगरी, जिला अस्पताल में मानकों को बारीकी से परखा

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे