बरेली: शारदीय नवरात्र कल से शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

बरेली, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं। सुबह 6:20 से 10 बजे तक कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त है। उदया तिथि के कारण 3 अक्टूबर अष्टमी और 4 को नवमी पूजन होगा। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों में तैयारियां की जा रही …

बरेली, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं। सुबह 6:20 से 10 बजे तक कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त है। उदया तिथि के कारण 3 अक्टूबर अष्टमी और 4 को नवमी पूजन होगा।

नवरात्र में मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों में तैयारियां की जा रही हैं। इस उपलक्ष्य में कालीबाड़ी स्थित मां काली मंदिर में रंगाई- पुताई के साथ विशेष साफ सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। मंदिर को नवरात्र के अवसर पर फूलों व लाइट की झालरों से सजाया जा रहा है। बदायूं रोड स्थित चौरासी घंटा सहित शहर के सभी मंदिरों में माता की पूजा अर्चना की विशेष तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

पहले दिन मां के शैलपुत्री की होगी उपासना
पीलीभीत रोड स्थित श्री पशुपति नाथ मंदिर के पुजारी पं. मुकेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को पहले दिन भक्त मां शैलपुत्री स्वरूप की उपसना करेंगे। इन नौ दिनों में मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाएगी। इस बार माता का आगमन हाथी पर होगा। सभी के लिए सुखदायी साबित होगा। सोमवार को प्रतिपदा तिथि सुबह 3:24 बजे से शुरू हो जाएगी।

नवरात्र पर बढ़े फलों के दाम
नवरात्र के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना के लिए प्रसाद तैयार करने में फलों को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है। साथ ही माता के भक्त नौ दिनों तक व्रत धारण कर फलाहार का ही सेवन करते हैं । वहीं, बाजार में फलों के रेट बढ़ने से भक्तों की जेब पर भी सीधा असर पड़ने वाला है। प्रति दर्जन केला 50-60 रुपये बिक रहे हैं। इसमें 10 से 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। सेव प्रति किलो 100 रुपये के हिसाब से बिक रहा है, जो इससे पहले 70 से 80 रुपये में मिल रहा था। नारियल, मौसमी, और अमरूद के रेट में भी 10 से 20 रुपये तक बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पं. दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन, मेधावियों को किया सम्मानित