रामपुर: जौहर विवि के सर्च वारंट जारी होने में फंसा पेंच, इस दिन होगी मामले की सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। जौहर विश्वविद्यालय में सर्च वारंट के लिए दिए गए पुलिस के प्रार्थना पत्र पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। अदालत ने सर्च के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने के आदेश दिए थे और चिन्हित करके जगह बताने को प्रशासन से कहा था। लेकिन प्रशासन अभी न मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सका …

रामपुर, अमृत विचार। जौहर विश्वविद्यालय में सर्च वारंट के लिए दिए गए पुलिस के प्रार्थना पत्र पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। अदालत ने सर्च के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने के आदेश दिए थे और चिन्हित करके जगह बताने को प्रशासन से कहा था। लेकिन प्रशासन अभी न मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सका है न जगह चिन्हित की गई है।

अब प्रशासन इस मामले में एक कमेटी गठित करेगा। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की यह कमेटी स्थान तय करेगी और 26 सितंबर को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। 26 सितंबर सोमवार को तय स्थानों पर ही सर्च के लिए अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों अनवार और सालिम की निशानदेही पर 19 सितंबर को पुलिस ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में जेसीबी से खुदाई कराकर जमीन में दबी हुई सफाई मशीन बरामद की थी। इसके अलावा 20 सितंबर को तहखाने की दीवार तोड़कर मदरसा आलिया से चोरी की गई अमूल्य पांडुलिपियों और किताबों को बरामद किया था।

पुलिस के पास सूचना है कि जौहर यूनिवर्सिटी में मॉडल मांटेसरी स्कूल के परिसर में लगा संगमरमर का आलीशान फव्वारा, रामपुर क्लब के गेट पर स्वागत को बैठे दो शेरों की मूर्तियां, फ्रांसीसी इंजीनियर डब्ल्यूसी राइट की आदमकद प्रतिमा, नवाब गेट का जीना और कई ऐतिहासिक चीजें भी विश्वविद्यालय में बरामद हो सकती हैं। गुरुवार को कोतवाली इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर जौहर विश्वविद्यालय में सर्च करने की अनुमति मांगी थी।

इस मामले में कोर्ट ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चिंहित स्थान पर सर्च कराए जाने की बाबत रिपोर्ट तलब की थी। शनिवार को हुई सुनवाई में अदालत ने एडीएम राजस्व और वित्त को आदेश दिए हैं कि पुलिस के साथ जाकर सर्च अभियान चलाने वाली जगह को तय करें।

अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई होना है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की एक कमेटी बनाने की तैयारी चल रही है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह कमेटी जहां सर्च करनी है, वह स्थान तय करेगी। इसके बाद सोमवार को अदालत के समक्ष रिपोर्ट पेश करेगी। अदालत प्रशासन की कमेटी के सर्च वाले स्थानों का अवलोकन करके ही सर्च वारंट जारी करेगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: कोर्ट का आदेश, शपथ पत्र या फिर वीसी के जरिए बयान दर्ज कराएं आजम

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया