बहराइच: स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखे कई काम
बहराइच, अमृत विचार। शहर के सूफीपुरा मोहल्ले में संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्काउट और गाइड प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने बिना बर्तन के खाना बनाने, अभाव में जीवन जीने समेत अन्य प्रशिक्षण सीखे। विहान बालिका आवासीय विद्यालय में स्काउट और गाइड का प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि …
बहराइच, अमृत विचार। शहर के सूफीपुरा मोहल्ले में संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्काउट और गाइड प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने बिना बर्तन के खाना बनाने, अभाव में जीवन जीने समेत अन्य प्रशिक्षण सीखे।
विहान बालिका आवासीय विद्यालय में स्काउट और गाइड का प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्रम विभाग के श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी और विशिष्ट अतिथि जिला आयुक्त मनोज कुमार पांडे तथा मधु चौधरी प्रधानाचार्य चंद शेखर आजाद बालिका इंटर कॉलेज रिसिया जिला आयुक्त गाइड संयुक्त रूप से रहे।
कार्यक्रम में स्काउट और गाइड को जीवन जीने की विसिष्ठ शैली ,अभाव में जीवन कैसे जिए जीवन जीने की विभिन्न कलाओं से लोगों को स्काउट्स और गाइड को परिचित कराया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को समूह में कार्य करना टोली विधि व शिष्टाचार स्काउट प्रतिज्ञा झंडा गीत प्रार्थना, बिना बर्तन भोजन बनाना आदि के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षक काईमा इस्लाम एवं कल्लन इदरीसी जिला संगठन आयुक्त स्काउट सहयोगी के रुप में अंगद पांडे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर संस्था की प्रधानाचार्य प्रिया प्रसाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागी गाइड को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें-खटीमा: पावर हाउस की जाली में मिला अज्ञात शव