हल्द्वानी: शनि बाजार को ठेकामुक्त कराने के लिए कुमाऊं आयुक्त से मिले हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, व्यापारियों में बंधी आस

हल्द्वानी, अमृत विचार। गरीबों के बाजार शनि बाजार को ठेका प्रथा से मुक्त करने की मांग कर रहे व्यापारियों को समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का साथ मिल गया है। शनिवार को हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की और शनि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गरीबों के बाजार शनि बाजार को ठेका प्रथा से मुक्त करने की मांग कर रहे व्यापारियों को समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का साथ मिल गया है। शनिवार को हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की और शनि बाजार को ठेकामुक्त कराने की मांग की।

कुमाऊं आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि हल्द्वानी मंडी बाईपास रोड पर साल 2005 से शनिबाजार लगता आ रहा है। जिसकी नगर निगम 20 रुपये की तहबाजारी प्रति दुकानदार से वसूल करता आ रहा है। लेकिन करीब डेढ़ महीने पहले नगर निगम ने शनि बाजार को ठेके में दे दिया है। जिसमें ठेकेदार द्वारा करीब 10 गुना से अधिक वसूली की बात सामने आ रही है। ऐसे में गरीब दुकानदार पिछले छह हफ्तों से बाजार नहीं लगा पा रहे हैं। जिस कारण अराजकता का माहौल है। मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने व्यापारियों को मदद का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जावेद सिद्दीकी, विक्की खान, मोहम्मद शाहिद, नन्हें भाई, उमैर मतीन, आबिद हुसैन, नूरहसन, मेहताब हुसैन, सरताज अंसारी आदि रहे।

ताजा समाचार