पीलीभीत: मैजिक से कुचलने से बचे चेकिंग कर रहे टीएसआई, गलत रुट पर जाता देख पुलिस ने रोका

पीलीभीत: मैजिक से कुचलने से बचे चेकिंग कर रहे टीएसआई, गलत रुट पर जाता देख पुलिस ने रोका

पीलीभीत, अमृत विचार। यातायात नियमो का पालन कराने के लिए असम चौराहा पर चेकिंग कर टीएसआई कुचलने से बच गए। गलत रुट पर ले जा रहे मैजिक चालक को रोक टीएसआई चालान काटने के लिए बात ही कर रहे थे कि चालक ने अचानक मैजिक भगा दी। काफी दूर तक टीएसआई खिंचते चले गए। फिर …

पीलीभीत, अमृत विचार। यातायात नियमो का पालन कराने के लिए असम चौराहा पर चेकिंग कर टीएसआई कुचलने से बच गए। गलत रुट पर ले जा रहे मैजिक चालक को रोक टीएसआई चालान काटने के लिए बात ही कर रहे थे कि चालक ने अचानक मैजिक भगा दी। काफी दूर तक टीएसआई खिंचते चले गए। फिर वाहनों को चेक किया गया, लेकिन आरोपी चालक नहीं मिल सका। पुलिस बाद में पुलिस सामान्य मामला बताकर फजीहत से बचती रही।

घटना शुक्रवार देर शाम की है। टीएसआई निर्देश चौहान वाहनों की चेकिंग असम चौराहा पर कर रहे थे। इस दौरान एक मैजिक को रोका। बताते है कि चालक मुड़ेला कलां का था। वह बीसलपुर रुट पर गाड़ी चलाता है। मगर जब पूरनपुर की तरफ जाता दिखा तो टीएसआई ने रोका और गेट खोलकर खड़े होकर सवाल जबाब करते रहे।

इसी बीच चालक ने खुद को फंसता देखा ओर तेज रफ्तार में मैजिक भगा ली। चश्मदीद की माने तो काफी दूर तक गेट पकड़े हुए दौड़ते रहे। फिर किसी तरह बचे। इसके बाद टीएसआई को कुचलने की कोशिश का शोर मच गया। पुलिस ने चेकिंग कराई, लेकिन कोई नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपनी साख बचाई।

मुझे कुचलने की कोशिश नहीं हुई है। सिर्फ चेकिंग करते हुए एक मैजिक चालक घबराकर वाहन भगा ले गए था। – निर्देश चौहान, टीएसआई

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: महिला को घर से खींचा, लाठियों से पीटा और कर दी हत्या, तीन घायल, जानिए क्या है मामला

ताजा समाचार

बदायूं: समधी के साथ रहेगी समधन, पुलिस से बोली- पति शराब पीकर करता था मारपीट 
Kanpur: दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अवर अभियंता निलंबित, जांच में मिली थी ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता, जानिए पूरा मामला
दिल्ली के बजाय जयपुर लेकर पहुंचा विमान, तो भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- मुझे नहीं पता कि हम...
बिहार पहुंचे खरगे: भाजपा और RSS पर साधा निशाना, कहा- यहां के लोगों को बहका नहीं सकते BJP नेता
पीलीभीत: गोशाला में नहीं मिला हरा चारा, डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के दिए निर्देश
सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल