लखनऊ: सरयू से संगम तक आम आदमी पार्टी निकालेगी पदयात्रा
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में यूपी प्रभारी एवं आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी बनाने का कार्य हो रहा था। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में यूपी प्रभारी एवं आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी बनाने का कार्य हो रहा था। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने तीन जगह प्रांतीय सम्मेलन किया है जिसमें काशी, आजमगढ़ और बस्ती शामिल है,24 सितंबर को मुरादाबाद के रूहेलखंड में प्रांतीय सम्मेलन होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं में जो भ्रष्टाचार पनप रहा है जैसे निराधार नियुक्तियां, फर्जी कर्मचारी और गंदगी का जमावड़ा, सड़कों के नाम पर भ्रष्टाचार, नालियों के नाम पर भ्रष्टाचार, हाउस टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार, उसके खिलाफ आप संघर्ष करेगी।
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है,उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देश का खजाना खाली कर रही है, ऐसी नीति की वजह से एक तरफ अडानी की संपत्ति 13 लाख करोड़ रुपए हो जाती है, तो दूसरी तरफ भुखमरी में भारत 116 देशों की सूची में 101 नंबर पर पहुंच जाता है।
उन्होंने कहा कि महंगाई भगाओ व रोजगार बचाने के लिए सरयू से संगम तक पद यात्रा निकाली जायेगी,जिसकी शुरूआत 11 अक्टूबर को होगी । वहीं समापन 21 अक्टूबर के दिन संगम के तट पर होगा।
यह भी पढ़ें-रामनगर: 30 सितंबर को दो पालियों में होगी यूटीईटी परीक्षा