मुरादाबाद : यूनिफार्म खरीदने को नहीं मिले पैसे, फोटो अपलोड कराने का आदेश…पशोपेश में पड़े प्रधानाध्यापक-शिक्षक

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के सभी अभिभावकों के खाते में अभी तक डीबीटी (डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर) पोर्टल के माध्यम से 1200 रुपये नहीं मिले हैं। इस बीच महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा बच्चों का पूर्ण यूनिफार्म में फोटो लगने के आदेश से प्रधानाध्यापक और शिक्षक पशोपेश में पड़ …
मुरादाबाद,अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के सभी अभिभावकों के खाते में अभी तक डीबीटी (डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर) पोर्टल के माध्यम से 1200 रुपये नहीं मिले हैं। इस बीच महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा बच्चों का पूर्ण यूनिफार्म में फोटो लगने के आदेश से प्रधानाध्यापक और शिक्षक पशोपेश में पड़ गए हैं। उन अभिभावकों के बच्चों का ड्रेस में फोटो कैसे अपलोड कराएंगे, जिनके खाते में इस साल की धनराशि ही नहीं गई है। ऐसी संख्या हजारों में हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 21 सितंबर को आदेश जारी किया। इसमें वर्तमान शैक्षिक सत्र में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का पूर्ण यूनीफार्म में जूता-मोजा व स्कूल बैग के साथ फोटो डीबीटी मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि इसकी समीक्षा अगली बैठक में प्रमुखता से करेंगे। जिस जिले में इसको गंभीरता से नहीं लिया जाएगा वहां के शिक्षाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर कार्रवाई भी होगी। इस आदेश से शिक्षाधिकारी भी चिंता में है। कैसे सबके फोटो अपलोड होंगे।
वहीं शिक्षक और प्रधानाध्यापक अंदर ही अंदर केवल आदेश मिलने और धरातल पर ठोस काम न होने से पशोपेश में हैं। स्थिति यह है कि जिले में 2.18 हजार छात्र-छात्राओं में से करीब 25 फीसदी के खाते में इस वर्ष यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा, स्वेटर और स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये की धनराशि नहीं पहुंची है। जिससे अभिभावकों ने नया यूनिफार्म नहीं खरीदा और बच्चे पुराने यूनिफार्म में ही स्कूल आने को मजबूर हैं। शिक्षक भी इस दुविधा में हैं इसमें धनराशि न पाने वाले अभिभावकों को क्या कह सकते हैं।
प्रेरणा पोर्टल एप पर पूर्ण यूनीफार्म में फोटो यूनिफार्म वाले छात्र-छात्राओं का कराया जाएगा। जिन अभिभावकों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं केवल उन्हें ही विभाग की ओर से खाते में 1200 रुपये नहीं मिले हैं। ऐसे अभिभावकों को जल्द से जल्द खाता आधार कार्ड से लिंक कराकर पासबुक की छायाप्रति देने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद उनके खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। -बुद्ध प्रिय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले की 15 ग्राम पंचायतों में अभी तक नहीं खरीदे गए कंप्यूटर