बरेली: आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की चेकिंग, मची खलबली
बरेली, अमृत विचार। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों में चेकिंग की। यहां जानकारी की, कि निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री की जा रही है या नहीं।जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के पुराने बस अड्डे के पास शराब की दुकानों …
बरेली, अमृत विचार। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों में चेकिंग की। यहां जानकारी की, कि निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री की जा रही है या नहीं।जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के पुराने बस अड्डे के पास शराब की दुकानों की चेकिंग की और शराब की बोतलों के मार्क चेक किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि सभी दुकानों पर ब्रांडेड शराब की बिक्री की जाए इसके साथ ही इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आबकारी विभाग के अभियान से दुकानदारों में खलबली मची रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: चादरपोशी का सिलसिला जारी, सोनिया गांधी की चादर दरगाह आला हजरत पर हुई पेश