बरेली: वोट उसी को दें जो पैगंबर-ए-इस्लाम बिल का वादा करे, किसी पार्टी के विरोध से बचें- शहाबुद्दीन

बरेली: वोट उसी को दें जो पैगंबर-ए-इस्लाम बिल का वादा करे, किसी पार्टी के विरोध से बचें- शहाबुद्दीन

बरेली, अमृत विचार। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यूपी में उपचुनाव और महाराष्ट्र व झारखंड के चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि वोट देना हर नागरिक का हक है। मुसलमान हर प्रत्याशी से पैगंबर-ए-इस्लाम बिल के बारे में वादा कराएं और पार्टी देखकर नहीं बल्कि प्रत्याशी देखकर वोट दें। किसी खास पार्टी के खिलाफ मोर्चा न खोलें।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है, साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव की गहमागहमी चल रही है। लिहाजा मुसलमानों को उनकी राय है कि किसी एक खास पार्टी से लगाव न रखें, और साथ ही किसी खास पार्टी का खुलकर विरोध भी ना करें।

लगाव रखने और विरोध करने से चुनाव खत्म हो जाने के बाद बहुत सारे मुद्दे खत्म हो जाते हैं। लिहाजा सोच समझकर अपने मत अधिकार का प्रयोग करें। मौलाना ने कहा कि आम तौर पर देखा जा रहा है मुसलमान किसी एक पार्टी के साथ इतना लगाव रखते हुए हद से बढ़ जाते हैं, और किसी एक खास पार्टी का इतना विरोध करते हैं कि आपस में एक दूसरे से दुश्मनी पर आमादा हो जाते हैं। जबकि चुनाव में खुला जहन होकर समर्थन करना चाहिए, किसी बाध्यता के साथ नहीं। 

प्रत्याशी से पूछें आपको वोट क्यों दें
मौलाना ने कहा कि आजकल चुनाव के दौरान हर प्रत्याशी हर व्यक्ति के घर दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंचता है, उस प्रत्याशी से मुसलमान पूछें कि हम तुम्हें किस बुनियाद पर वोट दें और साथ ही "पैगंबर-ए-इस्लाम बिल की भी बात करें। उससे वादा लें कि जीतने पर विधानसभा में "पैगंबर-ए-इस्लाम बिल पास कराना होगा।

सांप्रदायिक सोच रखने वालों का समर्थन न करें
उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी छोटा हो बड़ा या छोटी पार्टी से संबंध रखता हो या बड़ी पार्टी से जनहित के कामों और विकास के कामों में रूचि रखता है तो उसे जिताएं। हिन्दू और मुस्लिम और सांप्रदायिक सोच रखने वालों का समर्थन न करें ताकि देश में अमन व शांति का माहौल बना रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: भाजपा में पद पाने के लिए बड़े नेताओं के दरबार में हाजिरी, बूथ और मंडल के होने है चुनाव

ताजा समाचार

Kanpur: जाजमऊ में टेनरी मालिक से 1.56 करोड़ की ठगी; इस तरह मुनाफे का दिया लालच...दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी: एक तरफ मौत का तांडव दूसरी ओर स्वागत की तैयारी, चूना डालने से नाराज हुए डिप्टी सीएम...कार्रवाई के आदेश
झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए
मुरादाबाद : भाजपा डरी हुई है...सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने BJP पर साधा निशाना
झारखंड चुनाव: अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, आदिवासियों की घटती आबादी जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार