हल्द्वानी: हाथियों ने तोड़ी सरकारी स्कूल की चाहरदीवारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों ने जूनियर हाईस्कूल की चाहरदीवार तोड़ दी। स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है। तराई पूर्वी वन डिवीजन के अंतर्गत गौलापार बागजाला में अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर की बाउंड्री से सटा हुआ जूनियर हाई स्कूल है। इस स्कूल में 95 बच्चे पढ़ते …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों ने जूनियर हाईस्कूल की चाहरदीवार तोड़ दी। स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।
तराई पूर्वी वन डिवीजन के अंतर्गत गौलापार बागजाला में अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर की बाउंड्री से सटा हुआ जूनियर हाई स्कूल है। इस स्कूल में 95 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, मंगलवार की देर रात जंगल से आए हाथियों ने पहले चिड़ियाघर की दीवार तोड़ी। फिर पार जाने के लिए स्कूल की दीवार तोड़ दी और वॉश बेसिन भी तोड़ दी। सुबह जब स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा तो घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची गौला रेंज की टीम ने घटना का जायजा लिया। वन विभाग हाथियों को रोकने के लिए खाई खुदान कर रहा है।
स्कूल में हाथी आने वालों रास्तों पर खाई खुदान की जा रही है। इसके अलावा रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। वन टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है, ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि हाथी के आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
आरपी जोशी, रेंजर गौला रेंज वन, हल्द्वानी