हल्द्वानी: बाहरी बिल्डर्स द्वारा बनाए गए रिसॉर्ट की जांच की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। विकासखंड कोटाबाग की क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बुधवार को सात माह बाद आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने की। बैठक में कोटाबाग में बिल्डर्स द्वारा भूमि कब्जाने, अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने और जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विकासखंड कोटाबाग की क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बुधवार को सात माह बाद आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने की। बैठक में कोटाबाग में बिल्डर्स द्वारा भूमि कब्जाने, अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने और जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के मामले को उठाया गया।

बैठक में मौजूद कालाढूंगी विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल एवं क्षेत्र पंचायत संगठन जिला अध्यक्ष गंगा सिंह सामंत ने कहा कि कोटाबाग के स्यात में एक रिसॉर्ट स्वामी द्वारा वन पंचायत की भूमि को कब्जा कर भवन निर्माण किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों ने कहा की कोटाबाग पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी बिल्डरों की नजर है बिल्डरों द्वारा जमीन खरीदकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। इन पर सख्त कार्रवाई और रोक लगनी जरूरी है। विधायक बंशीधर भगत और सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का फोन उठाने और सभी समस्याओं को समय पर निपटाने की अपील की।

नहीं थम रहा जानवरों का आतंक
रतनपुर ग्राम प्रधान सुधा तिवारी ने कहा कि जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने पिंजरा लगाने और लोक निर्माण विभाग द्वारा उदयपुरी व कनकपुर की सड़कों के किनारे झाड़ियां कटाने की मांग उठाई। बैठक में एएनएम सेंटरों में सीएचओ के नहीं बैठने का मुद्दा भी उठा। बैलपड़ाव प्रधान अनिल कंबोज ने पेयजल लाइन बिछाने से टूटी सड़कों को ठीक कराए जाने की मांग की।

कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप तड़ियाल ने आंवलाकोट में एक नलकूप लगाए जाने की मांग रखी। धापला प्रधान दयानंद आर्या ने कालाढूंगी से धापला तक सड़क निर्माण शुरू कराए जाने गांव में एक एएनएम सेंटर खोले जाने की आवाज उठाई। जिला पंचायत सदस्य पूजा आर्या ने रानीकोटा में पेयजल लाइन बिछाने में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया।

इसी के साथ प्रधान मदन बधानी, चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी, प्रधान संगठन अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी ने शिक्षा विभाग में शिक्षक समायोजन के नाम पर बड़ी लापरवाही करने का आरोप लगाया। ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल ने कहा कि कुछ अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन तक रिसीव नहीं करते हैं, तो हम लोग शिकायत कहां करें। इसी के साथ बैठक में सड़क, बिजली, पानी, मनरेगा, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि के मुद्दे भी छाए रहे।

ये रहे मौजूद
बैठक में सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी, बीडीओ श्याम चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार, पूर्ति अधिकारी जीसी जोशी, विद्युत विभाग से दीपक पाठक, सिंचाई विभाग से यूसी उप्रेती, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ऐश्वर्या कांडपाल, पशु चिकित्सक डॉ. संजीव पंत, मुख्य उद्यान अधिकारी, डॉ. नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार