लखनऊ: 26 सितंबर से सावधान यात्रा निकालेंगे ओपी राजभर, सीएम योगी को इस मुद्दे पर दिया धन्यवाद

लखनऊ: 26 सितंबर से सावधान यात्रा निकालेंगे ओपी राजभर, सीएम योगी को इस मुद्दे पर दिया धन्यवाद

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने कहा की वो आगामी 26 सितम्बर से रथयात्रा निकालेंगे। जिसे सफल बनाने के लिए उन्होंने जनता का आवाहन किया। इसके आलावा उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद भी दिया। ओपी …

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने कहा की वो आगामी 26 सितम्बर से रथयात्रा निकालेंगे। जिसे सफल बनाने के लिए उन्होंने जनता का आवाहन किया। इसके आलावा उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद भी दिया।

ओपी राजभर ने कहा राजभर जातियों को आठवीं अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। दो महीने में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर आगे की कार्रवाई को लेकर कोर्ट ने कहा था। इसी विषय पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरी मुलाकात हुई है। मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये हैं।

सुभासपा प्रमुख ने कहा, “मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि विधिवत प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा जाए। मुख्यमंत्री में जिस प्रकार गंभीरता दिखाई है, उसके लिए आभार प्रकट करता हूं। इसके अलावा भू-माफिया बताकर गरीबों के मकान रंजिश के चलते गिराए जा रहे हैं, इस पर भी मुख्यमंत्री ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है।

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस का नाम लेकर कहा कि ये दल सरकार बनाने के बावजूद वंचितों और पिछड़ों को उनका हक़ दिलाने में कभी कामयाब नहीं हुए। राजभर ने कहा कि हम वंचितों कि लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें-इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई दो बड़ी दुर्घटनाएं, अस्पताल पहुंचाए गए घायल