अयोध्या: बदहाल सड़कें ठीक कराने के लिये सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। बदहाल सड़कों को ठीक कराये जाने की मांग को लेकर सपाइयों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा है। सपा की निवर्तमान महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने सड़कों जल्द से जल्द दुरुस्त कराने जाने की मांग की है। कहा कि निगम में शामिल 41 गांवों में कोई काम नहीं …

अयोध्या। बदहाल सड़कों को ठीक कराये जाने की मांग को लेकर सपाइयों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा है। सपा की निवर्तमान महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने सड़कों जल्द से जल्द दुरुस्त कराने जाने की मांग की है। कहा कि निगम में शामिल 41 गांवों में कोई काम नहीं शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जिसके कारण रोज दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि अब त्योहार भी नजदीक है, पर सड़कों की मरम्मत को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। उनका आरोप है अयोध्या नगर निगम लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं उपलब्ध करा पा रहा है, पर टैक्स के नाम पर बेधड़क मोटी वसूली की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की सुविधा के लिए पाइप लाइन तो बिछा दी गई है। जो जगह-जगह से लीक हो रही है। जिसके कारण सड़क खराब हो रही है और पानी की भी बर्बादी हो रही है। इस अवसर पर डॉ.निशात अख्तर, रीता राही, अंशिका यादव, पूनम यादव, वसीम, कमला देवी आदि मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें:-देहरादून: सपा ने कार्यकर्ताओं को दिया ‘नई हवा है, नई सपा है’ का मंत्र