बरेली: रंजिश में चले लाठी-डंडे और हुआ पथराव, दोनों पक्ष से पार्षद समेत तीन घायल

बरेली: रंजिश में चले लाठी-डंडे और हुआ पथराव, दोनों पक्ष से पार्षद समेत तीन घायल

बरेली, अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें सपा पार्षद समेत दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच मे जुटी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती …

बरेली, अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें सपा पार्षद समेत दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच मे जुटी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी में रहने वाले अखलाल पुत्र नायाब का सपा पार्षद गुड्डू से विवाद चल रहा है।

आज अबरार के चाचा शरीफ से गुड्डू की पुरानी रंजिश को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों से लाठी-डंडे निकल आए और जमकर एक दूसरे पर पथराव किया गया। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस बीच किसी ने तोड़फोड़ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बवाल में अबरार, उसकी बहन रानी व दूसरे पक्ष से पार्षद गुड्डू घायल हो गए। अबरार व उसकी बहन रानी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पार्षद गुड्डू को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बारे में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया लगभग दो बजे दोपहर 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम फरीदापुर चौधरी में गुड्डू मेंबर के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गयी है जिसमें उनके चोटें आईं । सूचना पर तत्काल थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल प्रारंभ की गई। गुड्डू ऊर्फ अकील मेंबर को अस्पताल में परिजनों के द्वारा उपचार हेतु भर्ती कराया गया। गुड्डू की अवस्था खतरे से बाहर है।

गुड्डू एवं उसके परिजनों के द्वारा बताया गया है कि गांव के ही अफसार, शरीफ, नासिर, ऐतेशम, भूरा आदि ने हमला कर ईट मारकर घायल किया है। आरोपी अफसार पक्ष के नासिर एवं ऐतेशाम को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी पक्ष में भी एक व्यक्ति घायल बताया गया है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर