बरेली: आरके गोयल फिर बने आईआईए के राष्ट्रीय सलाहकार

बरेली,अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के वरिष्ठ सदस्य एवं संस्थापक आरके गोयल को आठवीं बार राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। आईआईए के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि आरके गोयल के संरक्षण में आईआईए नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आईआईए को जो सम्मान मिला है, …

बरेली,अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के वरिष्ठ सदस्य एवं संस्थापक आरके गोयल को आठवीं बार राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। आईआईए के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि आरके गोयल के संरक्षण में आईआईए नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आईआईए को जो सम्मान मिला है, उसमें गोयल का बड़ा योगदान है।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स भी आरके गोयल के योगदान को भूला नहीं है। बरेली के आईआईए अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने कहा कि गोयल की निष्काम ढंग से की गई मदद एवं मार्गदर्शन से आईआईए बरेली ने प्रदेश में अलग पहचान बनाई है।

आईआईए के मनोहर लाल धीरवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सुंदरानी, एसके सिंह, सतीश अग्रवाल ने कहा कि आरके गोयल के सरंक्षण में ऊर्जा मिलती है। आईएमए सचिव डा. राजीव गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन भी उन्हें सम्मान की नजरों से देखता है।