काशीपुर: खेल महाकुंभ में हिमांशु और अभिषेक ने किया शानदार प्रदर्शन

काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षा, खेल पंचायत राज युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक विभाग की ओर से दो दिवसीय बालक-बालिका की खड़कपुर देवीपुरा न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, कार्यक्रम अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने किया। …

काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षा, खेल पंचायत राज युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक विभाग की ओर से दो दिवसीय बालक-बालिका की खड़कपुर देवीपुरा न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया।

सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, कार्यक्रम अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने किया। अंडर-14 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में हिमांशु पाल, गुरविंदर, अंश चौहान, 600 मीटर में हिमांशु, निखिल भंडारी, दीपक शर्मा, गोला फेंक में जयंत, कपिल, लकी राणा, ऊंची कूद में दीपांशु, कपिल, विजय, लंबी कूद में विजय सिंह, कपिल, मोहम्मद सलीम क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

वॉलीबॉल में स्टेडियम प्रथम, तुलाराम द्वितीय, कबड्डी में उदयराज कॉलेज प्रथम, उदयराज दूसरी टीम द्वितीय, जीबी पंत तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17-बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अभिषेक, आदित्य, नितिन, 200 मीटर में आशीष, सचिन, अभिषेक, 400 मीटर में अभिषेक, मोहित, वंश, 800 मीटर में निखिल कुमार, सौरभ पाल, आदित्य, 1500 मीटर में मोहित, विजय लखेड़ा, दीपांशु, 3000 मीटर में अंश प्रजापति, नितिन कुमार, मोहम्मद साहिल, ऊंची कूद में शिवम कुमार, नितिन यादव, आयुष, गोला फेंक में पंकज, सनी, वंश, चक्का फेंक में मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद सुबहान, शन्नी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

खो-खो में उदयराज कॉलेज प्रथम व गुरुनानक द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में चौधरी नवनीत सिंह, अनिल शर्मा, रमेश पांडेय, हरिओम सिंह, शैलेश कुमार, बृजभूषण विश्नोई, अनामिका, सीमा जोशी शामिल रहे। वहां पर कार्यक्रम संयोजक उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, मेजर मुनीशकांत शर्मा, कौशलेश गुप्ता, महेश चंद्र आर्य, जयदीप सिंह, मनोज विश्नोई, रीतू गुप्ता, डॉ. शिवानी, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी में न्याय पंचायत खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया।

अंडर-14 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अंकित, विशाल, 200 मीटर में प्रिंस, अंडर-17 में 1500 व 3000 मीटर दौड़ में सक्षम प्रताप, विजय, 800 मीटर में लक्ष्मण रावत, अंकित, लंबी कूद में अंकित गौतम, विशाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय, वॉलीबॉल में प्रतापपुर की टीम प्रथम स्थान पर रहे। वहां पर सीआरसी प्रभारी सूरजभान शाह, गौरव शर्मा, पवन कुमार, सतीश विश्नोई, मोहन सिंह मेहरा, हरीश रावत, ज्योति राणा आदि मौजूद रहे।
उधर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवलालपुर अमरझंडा में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य आनंद सिंह गौतम ने किया। अंडर-14 कबड्डी में राउमावि शिवलालपुर अमरझंडा प्रथम, राप्रावि बांसखेड़ा द्वितीय, खो-खो में राप्रावि शिवलालपुर अमरझंडा प्रथम, राप्रावि बांसखेड़ा द्वितीय, राप्रावि गुलड़िया तृतीय, 60 मीटर में तिलकराज, निकेतन, मोहम्मद आलम, 600 मीटर में कासिम, सुहेल, महेंद्र सिंह, लंबी कूद में तिलक राज, दिवेश, उवेश, गोला फेंक में प्रियांशु, विशाल, निकेतन, 200 मीटर में गौतम, विपिन सैनी, रणवीर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद