काशीपुर: सैनी समाज के मेधावी छात्रों को स्मृति चिंह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया
काशीपुर, अमृत विचार। सैनी महासभा ब्लॉक इकाई की ओर से सैनी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं और सरकारी सेवारत युवाओं को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। सुभाष चौक स्थित एक पैलेस में आयोजित महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत राज्यसभा सदस्य डॉ. कल्पना सैनी ने …
काशीपुर, अमृत विचार। सैनी महासभा ब्लॉक इकाई की ओर से सैनी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं और सरकारी सेवारत युवाओं को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुभाष चौक स्थित एक पैलेस में आयोजित महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत राज्यसभा सदस्य डॉ. कल्पना सैनी ने की। इस दौरान सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने समाज के बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने, दहेज प्रथा को समाप्त करने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
उन्होंने बच्चों और युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के गुर बताए। इसके बाद कल्पना सैनी ने सैनी समाज के हाई स्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा एवं नीट, इंजीनियरिंग आदि परीक्षाओं में बेहतरीन अंक प्राप्त करने एवं इस वर्ष सरकारी सेवा में लगे युवाओं समेत 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ. बीर सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल सिंह सैनी, टीका सिंह सैनी, कुंदन सिंह सैनी, हरभजन सिंह सैनी, सैनी सभा के अध्यक्ष नारायण सिंह सैनी, डॉ. विजय सिंह सैनी, वीरेंद्र सिंह सैनी, राजेश सिंह सैनी, हरीश चंद सैनी, छत्रपाल सैनी, शंकर सैनी, भारत सैनी, वेद प्रकाश सिंह सैनी, राजेंद्र सिंह सैनी मौजूद रहे।