जन-जन तक पहुंचें जनकल्याणकारी योजनाएं : पंचायत अध्यक्ष

हरदोई, अमृत विचार। ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने सीएचसी हरियावां में लगाए गए स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश के लोगों को आसानी से मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं हासिल हों सकें, इसके लिए स्वास्थ्य …

हरदोई, अमृत विचार। ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने सीएचसी हरियावां में लगाए गए स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश के लोगों को आसानी से मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं हासिल हों सकें, इसके लिए स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया है।

रविवार को सीएचसी हरियावां में लगाए गए स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने पहुंची ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में सभी ब्लाक मुख्यालयों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि हर किसी को आसानी से स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं हासिल हो सके।

ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने आयुष्मान भारत मिशन इंद्रधनुष,जन आरोग्य योजना और स्वास्थ्य बीमा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक किया। सभी स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.राजीव रंजन, ज़िला पंचायत सदस्य सुरजीत कुमार के अलावा स्वास्थ्य कर्मी और आशा बहुएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: अकीदत के साथ मनाया गया कर्बला के 72 शहीदों का चेहल्लुम

ताजा समाचार

सीतापुर: दो किशोरों के विवाद में चले लाठी-डंडे चले, एक की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल
AKTU Admission: CUET के जरिए होगा B.Tech में एडमिशन, हर बार खाली रह जाती है आधी से ज्यादा सीट्स 
Swiss Open : शंकर सुब्रमण्यम ने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी एंटोनसेन को उलटफेर का शिकार बनाया 
पीलीभीत: बसें सीज होने से मजदूर हुए पैदल, किराया ना मिलने पर हाईवे पर हंगामा
CM Yogi: यूपी में किया भ्रष्टाचार तो सात पुष्ते रखेंगी याद, इनवेस्ट यूपी की कमान अपने हाथ में होने का दावा करता था जैन
CM योगी ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना, कहा- अयोध्या भारत के सनातन धर्म की आधारभूमि है