अयोध्या : स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन : ऋषिकेश उपाध्याय

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत श्रीराम अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काट कर स्वास्थ्य मेले का शुभांरभ किया। शिविर में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच की गई। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि …

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत श्रीराम अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काट कर स्वास्थ्य मेले का शुभांरभ किया। शिविर में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच की गई।

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धन है, लेकिन आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। यही कारण है कि लोग बीमारियों से ग्रस्त हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को नशा से बचना चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। राजकीय श्रीराम चिकित्सालय सीएमएस ने बताया कि शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, सीबीसी एवं ब्लड प्रेशर की फ्री जांच कराकर उन्हें दवाएं दी गईं। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महामंत्री स्वामी परमानंद मिश्रा, बालकृष्ण वैश्य, विनोद श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या : रामकथा संग्रहालय में लगी चित्रों की प्रदर्शनी