हल्द्वानी: छह सप्ताह से शनि बाजार में छाया है सन्नाटा, व्यापारी पीछे हटने को नहीं हैं तैयार

हल्द्वानी: छह सप्ताह से शनि बाजार में छाया है सन्नाटा, व्यापारी पीछे हटने को नहीं हैं तैयार

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम द्वारा शनि बाजार को ठेके पर दिए जाने से नाराज व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। उनका कहना है कि जब तक निगम ठेका निरस्त नहीं करेगा, वह आंदोलन पर डटे रहेंगे। अपना शनि बाजार समिति के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने बताया कि व्यापारी 13 अगस्त से बुद्धपार्क में धरने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम द्वारा शनि बाजार को ठेके पर दिए जाने से नाराज व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। उनका कहना है कि जब तक निगम ठेका निरस्त नहीं करेगा, वह आंदोलन पर डटे रहेंगे।

अपना शनि बाजार समिति के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने बताया कि व्यापारी 13 अगस्त से बुद्धपार्क में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक नगर निगम का कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। इससे व्यापारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि ठेका वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि व्यापारियों के आंदोलन से पिछले छह सप्ताह से शनि बाजार स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ठेकेदार को भारी नुकसान हुआ है। धरना देने वालों में शाहिद हुसैन, रिसालत, संतोष साहू, नजरुद्दीन, नूरहसन, हरप्रीत सिंह, शमशाद, अब्बास, प्रेम आदि शामिल रहे।