बहराइच: समाधान दिवस से नदारद पूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब

बहराइच। नानपारा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में रिसिया के पूर्ति निरीक्षक अनुपस्थित रहे। जिस पर एसडीएम ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। नानपारा में उपजिलाधिकारी अजित परेस की अध्यक्षता में …
बहराइच। नानपारा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में रिसिया के पूर्ति निरीक्षक अनुपस्थित रहे। जिस पर एसडीएम ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है।
जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। नानपारा में उपजिलाधिकारी अजित परेस की अध्यक्षता में समाधान दिवस में मामलों की सुनवाई हुई। पूर्ति विभाग द्वारा आए मामलों की सुनवाई पूर्ति निरीक्षक की अनुपस्थिति में बाधित हो गई।
जिस पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक रिसिया को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही तीन दिन में जवाब न मिलने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है। एसडीएम ने इसका पत्र जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-रायबरेली: समाधान दिवस में सड़क खराब होने की शिकायत पर नाराज हुई डीएम, दिए जांच के निर्देश