नई मार्किंग स्कीम से होगी 10वीं 12 वीं परिणाम की घोषणा
लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना काल में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की तैयारी हो चुकी है। बोर्ड की ओर से नई मार्किंग स्कीम जारी कर दी गयी है, इस स्कीम के तहत ही छात्रों के नंबरों को तय किया …
लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना काल में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की तैयारी हो चुकी है। बोर्ड की ओर से नई मार्किंग स्कीम जारी कर दी गयी है, इस स्कीम के तहत ही छात्रों के नंबरों को तय किया जायेगा उसके बाद परिणाम जारी किया जायेगा।
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी पूरी जानकारी अपलोड कर दी हैं। छात्र इस स्कीम के बारे में बोर्ड की वेबसाइट cisce.org देख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर जारी स्कूीम के मुताबिक सीआईएससीई 10वीं रिजल्ट 2020 और सीआईएससीई 12वीं रिजल्ट 2020 में जारी स्कोर कार्ड में विभिन्न विषयों के लिए प्राप्ताकों का निर्धारण किया जायेगा। उसके बाद परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी।
बता दें कि इससे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश की इस वर्ष की आईसीएसई और आईएससी कक्षाओं की कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित हुई। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित किये जाने के काउंसिल के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान काउंसिल की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने और सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा नई मार्किंग स्कीम के आधार पर किए जाने की की सूचना दी गयी थी। इसी क्रम में काउंसिल की तरफ से नई मार्किंग स्कीम आज घोषित की गयी है।