अयोध्या: आलाधिकारियों से की फरियाद, फिर भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर, अब सीएम से लगाई गुहार

अयोध्या: आलाधिकारियों से की फरियाद, फिर भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर, अब सीएम से लगाई गुहार

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के नेवातीपुरा मोहल्ले में 4 सितंबर को हुई चोरी के मामले में एसएसपी-डीआईजी से मिलकर फरियाद करने के बावजूद नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। परेशान पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाने व कार्रवाई की मांग को लेकर अब सीएम से फरियाद की है। जनसुनवाई के आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री …

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के नेवातीपुरा मोहल्ले में 4 सितंबर को हुई चोरी के मामले में एसएसपी-डीआईजी से मिलकर फरियाद करने के बावजूद नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। परेशान पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाने व कार्रवाई की मांग को लेकर अब सीएम से फरियाद की है। जनसुनवाई के आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायत में किराए पर रहने वाली महिला आरजू बानो पत्नी मो. जफर का कहना है कि उसके 4 माह की बच्ची ‌है और उसका पति रोजगार के सिलसिले में दुबई में है।

अत्यधिक गर्मी होने के चलते 4 सितंबर को वह अपनी बच्ची को छत पर घुमा रही थी। नीचे उसकी पड़ोसी किराएदार गुलिस्ता और उसका पति सद्दू भी थे। इसी बीच मौका देख गुलिस्ता और उसके पति ने कमरे में रखे बक्से से करीब 80,000 रुपए, सोने के दो बुंदे, सोने की एक नथिया, मंगलसूत्र, चांदी का टीका, झूमर, अंगूठी करीब एक लाख का सामान चोरी कर लिया और बच्ची की पढ़ाई लिखाई का खर्च एकत्र करने के लिए रखा गुल्लक बदल दिया। गुल्लक में 7000 रूपये थे।

आरजू ने अगले दिन मामले की शिकायत देवकाली पुलिस चौकी में की लेकिन पुलिस ने आरोपी को बिठाए रखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी तभी से घर छोड़कर गायब हैं। पीड़िता ने 8 सितंबर को कार्रवाई के लिए शिकायत एसएसपी व डीआईजी को दी लेकिन अभी तक पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की।

ऐसे में प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज करवा कार्रवाई कराई जाए। नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चौकी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों एक ही मकान में किराएदार हैं और इनके बीच पुराना मनमुटाव सामने आया है। प्रकरण में तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: महिला अधिवक्ता पर एफआईआर कराने पर भड़के अधिवक्ता, डीएम से मिलकर जताई नाराजगी