जीजेयू में पीएचडी दाखिले में धांधली का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन

जीजेयू में पीएचडी दाखिले में धांधली का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन

हिसार। हिसार में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पीएचडी में दाखिले को लेकर धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन जीजेयू के कुलपति कार्यालय पर किया गया। यह धरना डॉ. अंबेडकर स्टूडेंट्स फ्रंट ऑफ इंडिया ने दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन अपने चहेतों को …

हिसार। हिसार में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पीएचडी में दाखिले को लेकर धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन जीजेयू के कुलपति कार्यालय पर किया गया। यह धरना डॉ. अंबेडकर स्टूडेंट्स फ्रंट ऑफ इंडिया ने दिया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन अपने चहेतों को दाखिला दे रहा है। धरने पर बैठी छात्रा बिंदु ने बताया कि पीएचडी ऑर्डिनेंस के अनुसार नेट और जेआरएफ को प्राथमिकता दी जानी थी, किंतु इन नियमों को ताक पर रख कर चहेतों को दाखिला देने की कोशिश है। बिंदु ने हिंदी विभाग में पीएचडी के लिए आवेदन किया, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन एक कर्मी की पत्नी को एडमिशन दे रहा है, जबकि उसके पास न तो जेआरएफ है और न ही नेट क्लीयर किया हुआ है।

प्रशासन को कई बार इस बात से अवगत करवाया, परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही। बिंदु ने कहा,“ मजबूरी में हमें वीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। गुजवि के मीडिया सलाहकार डॉ. विक्रम कौशिक ने बताया है कि मामला विश्व विद्यालय के संज्ञान में आया है और सम्बद्ध शिक्षक से टिप्पणी मांगी गई है। उनका उत्तर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- केरल में कांग्रेसियों का कारनामा! भारत जोड़ो यात्रा का चंदा न देने पर दुकान तोड़ी, BJP बोली- ये है वसूली यात्रा

ताजा समाचार