शाहजहांपुर: बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में आर्य कन्या और हर कुमार पाठक कॉलेज का दबदबा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। माध्यमिक कॉलेजों के जिला स्तरीय खेलकूद खेलकूद की श्रृंखला में शुक्रवार को बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिश्चियन गर्ल्स हाईस्कूल में हुई अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, हर कुमार पाठक कन्या इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज. …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। माध्यमिक कॉलेजों के जिला स्तरीय खेलकूद खेलकूद की श्रृंखला में शुक्रवार को बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिश्चियन गर्ल्स हाईस्कूल में हुई अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, हर कुमार पाठक कन्या इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज. एलबीजेपी इंटर कालेज तिलहर, मकरंद सिंह कन्या इंटर कालेज कलान और मेजबान क्रिश्चियन गर्ल्स हाईस्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मंडलीय टीम का चयन भी किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य अल्पना सिंह ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। अंडर-19 वर्ग का फाइनल मुकाबला हर कुमार पाठक कन्या इंटर कालेज और आर्य महिला इंटर कालेज के बीच खेला गया, जिसमें आर्य कन्या पाठशाला विजेता और हर कुमार पाठक कन्या इंटर कालेज उपविजेता बना। इसी तरह अंडर-14 वर्ग में हर कुमार पाठक कालेज की टीम विजेता और आर्य कन्या कालेज की टीम उपविजेता बनी।
प्रतियोगिता के बाद मंडलीय प्रतियोगिता के लिए जनपदीय टीम का चयन किया गया। चयनित सीनियर वर्ग में प्रीति, दिव्यांशी सैनी, शिवली, प्रियांशी, अनामिका, तूवा, महविश, शिवानी, मानसी, काजल, प्रीति तथा सब जूनियर वर्ग में प्रिया, कृतिका, मानसी, अदीबा, सौम्या मिश्रा, शालू, नीलम, अक्षरा, प्रतिज्ञा, किशवा, आराध्या, रागिनी यादव, सदैव, दुर्गा, चाहत शामिल रहीं। छबि वर्मा और मुस्कान अतिरिक्त खिलाड़ियों में रखे गए। प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा सचिव कैप्टन राम कुमार, रत्नेश शुक्ला, राम निरंजन वर्मा, राहुल सिंह, सत्यपाल सिंह, सचिन प्रेमी, बृजेश कुमार, वंदना चौरसिया, दीपशिखा, अंजना कुमार, एकता वर्मा, निशात बी, सुनंदा सक्सेना, शुभांगी श्रोतिया, अर्चना मिश्रा, प्राची आर्या, मौसम आदि का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ऑनलाइन व्यापार के विरोध में व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन