हल्द्वानी: बारिश का हाई अलर्ट निरस्त फिर भी सतर्क रहें विभागीय अधिकारी

हल्द्वानी, अमृतज विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेशक मौसम विभाग ने शनिवार का हाई अलर्ट निरस्त कर दिया है। डीएम गर्ब्याल ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों की ऑनलाइन मीटिंग की। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितंबर को …

हल्द्वानी, अमृतज विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेशक मौसम विभाग ने शनिवार का हाई अलर्ट निरस्त कर दिया है।

डीएम गर्ब्याल ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों की ऑनलाइन मीटिंग की। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितंबर को बारिश का हाई अलर्ट था लेकिन अब मौसम विभाग ने इसे निरस्त कर दिया है। फिर भी सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। हाई अलर्ट नहीं है फिर भी बारिश से जिले में पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने की आशंका है इसलिए पेड़ों को चिन्हित करने के साथ ही त्वरित निस्तारण किया जाए।

डीएम ने लोनिवि के सभी खंडों को को भूस्खलन से संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी, गैंग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला, परगना, ब्लॉक में अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने और मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा संबंधी सूचना प्रत्येक घंटे में तहसील व जिला कंट्रोल रूम में देना होगा। सूचना 05942-231178/231179 और टोल फ्री नंबर 1077 पर भी देना होगा । डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में आपदा के तहत मरम्मत के लिए तत्काल आगणन शासन को देने के लिए कार्रवाई के लिए कहा है। इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, एसडीएम मनीष कुमार, गौरव चटवाल, राहुल साह, योगेश मेहरा आदि मौजूद थे।