बहराइच: डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दांत चिकित्सक, सीएमओ को दिये कार्यवाई के निर्देश

बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकट्टा का शुक्रवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम ने सीएमओ को कार्यवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में उपस्थिति पंजिका, प्रसव समेत अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जांच करते हुए सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र शुक्रवार दोपहर में एक …
बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकट्टा का शुक्रवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम ने सीएमओ को कार्यवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में उपस्थिति पंजिका, प्रसव समेत अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जांच करते हुए सुधार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र शुक्रवार दोपहर में एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेश्वरगंज पहुंचकट्टा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर की जाँच कर उपस्थित व अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद कैम्प में नसबंदी केस व प्रसव का लेखा जोखा भी जाना। निरीक्षण में दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील सिंह अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीएम ने सीएमओ को कार्यवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मरीजों से वार्ता कर डीएम ने पंजीकरण शुल्क व दवाओं के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली।
मरीजों से संतुष्ट होने के बाद अस्पताल में प्रकाश की कमी को देखते हुए विद्युत् व्यवस्था व पंखे को ठीक करवाने के लिए सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया। डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिया। निरीक्षण के समय अधीक्षक धीरेन्द्र तिवारी,डॉ पंकज मौर्या, बीपीएम ममता मिश्रा,डॉ राज कुमार,फार्मेसिस्ट शैलेन्द्र दूबे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: लगातार बारिश से साधन सहकारी समिति में भरा पानी, सैकड़ों बोरी यूरिया भीगी